उल्लेखनीय है कि उक्त परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 18.10.2017 को सिंचित क्षेत्रफल 30,000 हेक्टेयर हेतु पुनरीक्षित राशि रु. 2489.65 करोड़ की प्राप्त हुई थी । जिसका अनुबंध दिनांक 05.07.2018 को राशि रु. 1856.70 करोड़, समयावधि 42 माह एजेंसी एल एण्ड टी कंसट्रक्शन चैन्नई से किया गया है। परियोजना से
