राउज एवेन्यू की एक विशेष सीबीआई अदालत (CBI Court) ने शनिवार को एसीबी (ACB) को आप विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) को चार दिन के रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी है। बता दें कि वक्फ बोर्ड के फंड के कथित दुरुपयोग से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) से पूछताछ के लिए एसीबी (ACB) को चार दिन का समय मिला है।
नई दिल्ली। राउज एवेन्यू की एक विशेष सीबीआई अदालत (CBI Court) ने शनिवार को एसीबी (ACB) को आप विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) को चार दिन के रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी है। बता दें कि वक्फ बोर्ड के फंड के कथित दुरुपयोग से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) से पूछताछ के लिए एसीबी (ACB) को चार दिन का समय मिला है।
दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को हुई छापेमारी में लाखों का कैश और हथियार बरामद होने के बाद अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के करीबी हामिद अली खान (Hamid Ali Khan) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीबी (ACB) सूत्रों ने बताया कि ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के करीबी हामिद अली खान (Hamid Ali Khan) ने एसीबी(ACB) को बताया है कि अमानतुल्लाह ने ही उसके घर में हथियार और नकदी रखी थी और सभी लेन-देन उनके निर्देश पर किए गए थे।
एसीबी (ACB) ने शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) में भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में चार जगहों पर छापेमारी की थी और वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को गिरफ्तार कर लिया था। एसीबी (ACB) ने जिन जगहों पर छापेमारी की थी उनमें हामिद अली की संपत्ति भी शामिल थी।
एसीबी(ACB) ने जामिया नगर निवासी हामिद अली (Hamid Ali ) के घर से बिना लाइसेंस वाला एक हथियार, 12 लाख रुपये कैश और कुछ कारतूस बरामद किए थे। हामिद अली (Hamid Ali ) को दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस (South Eastern District Police) ने आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत गिरफ्तार किया है।