HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पूर्व राज्यपाल के यहां CBI ने मारा छापा, सत्यपाल मलिक बोले-3-4 दिनों से मैं बीमार हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं

पूर्व राज्यपाल के यहां CBI ने मारा छापा, सत्यपाल मलिक बोले-3-4 दिनों से मैं बीमार हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के​ ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके परिसरों समेत करीब 30 जगहों पर छापेमारी की गयी है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद उनके तरफ से सवाल उठाए गए हैं। साथ ही कहा कि, इन छापों से घबराऊंगा नहीं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के​ ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके परिसरों समेत करीब 30 जगहों पर छापेमारी की गयी है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद उनके तरफ से सवाल उठाए गए हैं। साथ ही कहा कि, इन छापों से घबराऊंगा नहीं।

पढ़ें :- NEET पेपर लीक केस की SC में सुनवाई से पहले CBI का बड़ा एक्शन; पटना AIIMS के 3 डॉक्टरों को हिरासत में लिया

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में सीबीआई ने छापेमारी की है। बीमा घोटाले में सीबीआई मलिक के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। बीमा घोटाले के मामले में सीबीआई सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मार चुकी है।

पढ़ें :- सीएम अरविंद केजरीवाल को फिर नहीं मिली अंतरिम जमानत, दिल्‍ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

वहीं, इसको लेकर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं। इसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राइवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। मैं किसानों के साथ हूं। सत्यपाल मलिक (पूर्व गवर्नर)

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...