1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सीबीएसई 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षाओं की डेट शीट जारी, कंपार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से शुरू, जानें शेड्यूल

सीबीएसई 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षाओं की डेट शीट जारी, कंपार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से शुरू, जानें शेड्यूल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए पूरक परीक्षाओं को लेकर डेट शीट जारी कर दी है। इससे पहले संभावित डेटशीट जारी की गई थी। सीबीएसई (CBSE)  ने जानकारी देते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की पूरक परीक्षाओं को लेकर फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए पूरक परीक्षाओं को लेकर डेट शीट जारी कर दी है। इससे पहले संभावित डेटशीट जारी की गई थी। सीबीएसई (CBSE)  ने जानकारी देते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की पूरक परीक्षाओं को लेकर फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। छात्र सीबीएसई पूरक परीक्षा तिथि पत्र 2024 आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

परीक्षा का समय और दिन

कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा सभी विषयों के लिए सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है।

12वीं की पूरक परीक्षा की डेटशीट

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

10वीं की पूरक परीक्षा की डेटशीट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...