CBSE Result 2023 Class 10 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे के बाद अब छात्र 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं के रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा।
CBSE Result 2023 Class 10 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे के बाद अब छात्र 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं के रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा। साथ ही मेरिट लिस्ट भी नहीं जारी की । सब्जेक्ट वाइज सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 0.1% स्टूडेंट्स को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
सीबीएसई 10वीं के परिणाम 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है। बोर्ड ने साथ ही यह घोषणा भी की है कि वह मेरिट सूची प्रकाशित नहीं करेगा।
छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम उमंग ऐप और डिजीलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि बोर्ड ने साथ ही छात्रों को अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी देना भी बंद करने का फैसला किया है। लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 रहा है, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.27 रहा. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘छात्रों के बीच निरर्थक प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई द्वारा कोई मेरिट सूची घोषित नहीं की जाएगी।
हालांकि, बोर्ड उन 0.1 प्रतिशत छात्रों को मेरिट प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिन्होंने विभिन्न विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं। पिछले साल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.40 था। इस साल 1.34 लाख से अधिक छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है।
स्कूलों का ऐसा रहा प्रदर्शन
🔹 Class 10th Pass percentage stands at 93.12%.
🔹 Decrease in pass percentage than last year by 1.28%
🔹 Girls' pass percentage is 94.25%
🔹 Boys' pass percentage is 92.27%
🔹 Trivandrum region has the highest pass percentage at 99.91%— DD News (@DDNewslive) May 12, 2023
सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं पास प्रतिशत 93.12% है। पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में 1.28% की कमी आई है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27% है। इंटरमीडिएट की ही तरह 10वीं में भी त्रिवेंद्रम क्षेत्र का पास प्रतिशत सबसे अधिक 99.91% है।
CBSE बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमे 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीबीएसई (CBSE) 10वीं में 16 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुई थी। इस एग्जाम के लिए 21,86,940 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि परीक्षा में 16 लाख छात्र शामिल हुए थे।
बता दें कि आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए। इस साल करीब 16.9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। सीबीएसई बोर्ड की इन परीक्षाओं में लगभग 39 लाख छात्र शामिल हुए थे। 10वीं और 12वीं कक्षा दोनों के लिए परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। अब दोनों ही कक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। सीबीएसई ने बताया कि इन परीक्षाओं में 87.33 प्रतिशत छात्र सफल हुए। अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष राष्ट्रीय पास होने वाले छात्रों की प्रतिशत में गिरावट आई है।