1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Ceasefire: भारत-पाक तनाव के कारण बंद किए गए 32 हवाईअड्डे किए गए चालू

Ceasefire: भारत-पाक तनाव के कारण बंद किए गए 32 हवाईअड्डे किए गए चालू

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते बंद किए गए देश के 32 हवाई अड्डों को खोल ​दिया गया है। सोमवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की तरफ से ये जानकारी दी गयी है। AII ने इन हवाई अड्डों पर तत्काल प्रभाव से उड़ान संचालन बहाल करने को लेकर औपचारिक घोषणा की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते बंद किए गए देश के 32 हवाई अड्डों को खोल ​दिया गया है। सोमवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की तरफ से ये जानकारी दी गयी है। AII ने इन हवाई अड्डों पर तत्काल प्रभाव से उड़ान संचालन बहाल करने को लेकर औपचारिक घोषणा की है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए 9 से 15 मई तक देश के उतर और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 32 हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया था। इसमें श्रीनगर और अमृतसर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट भी शामिल थे, जहां से नागरिक उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। वहीं, अब स्थिति में सुधार के संकेत मिलने के बाद इन हवाई अड्डों को चरणबद्ध तरीके से दोबारा खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इन 32 हवाई अड्डों पर उड़ानें हुईं शुरू
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के नोटिस के मुताबिक बंद किए गए सभी 32 हवाई अड्डों पर उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। इन हवाई अड्डों में उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जम्मू और जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर) और लेह शामिल हैं। इसके अलावा, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई में भी परिचालन कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...