Attack on BJP leader Navneet Rana: महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा (BJP leader Navneet Rana) की एक सभा में शनिवार को जोरदार हंगामा हुआ। इस दौरान हालत इतने बिगड़ गए कि उग्र भीड़ ने उन पर कुर्सियां तक फेंक दी। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों उन्हें सुरक्षित घटनास्थल ले गए।
Attack on BJP leader Navneet Rana: महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा (BJP leader Navneet Rana) की एक सभा में शनिवार को जोरदार हंगामा हुआ। इस दौरान हालत इतने बिगड़ गए कि उग्र भीड़ ने उन पर कुर्सियां तक फेंक दी। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों उन्हें सुरक्षित घटनास्थल ले गए।
जानकारी के अनुसार, नवनीत राणा (BJP leader Navneet Rana) अपने विधायक पति रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदिले के समर्थन में दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में प्रचार के लिए पहुंची थीं। इस दौरान आयोजित सभा में कुछ लोगों ने हंगामा शुरू करते हुए नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने आरोप लगाया है कि जब वे सभा में भाषण दे रही थीं, तभी कुछ लोगों ने उन्हें गंदे इशारे किए और ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए। जैसे ही राणा का भाषण समाप्त हुआ, उन पर कुर्सियां फेंकी गईं। इसके बाद सभा में हंगामा हुआ।
𝔸𝕄ℝ𝔸𝕍𝔸𝕋𝕀 | BJP leader and former MP Navneet Rana was attacked during her rally in Amravati, Maharashtra. Fortunately, she escaped unharmed. During her speech, she was subjected to lewd gestures and offensive slogans, including "Allahu Akbar." The crowd then began throwing… pic.twitter.com/MLIxl8GzB6
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) November 17, 2024
पढ़ें :- लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, अमरावती से नवनीत राणा को दिया टिकट
भाजपा नेता आगे कहा कि उनके सुरक्षा गार्डों ने उन्हें सुरक्षित वाहन तक पहुंचाया, लेकिन हिंसक भीड़ ने उन पर गालियां देते हुए हमला करने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस स्टेशन में 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साथ आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है।