1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. भूपेश बघेल के बेटे को ED ने किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बोले- मुझे न्यायपालिका व लोकतंत्र पर है पूरा भरोसा

भूपेश बघेल के बेटे को ED ने किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बोले- मुझे न्यायपालिका व लोकतंत्र पर है पूरा भरोसा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) को (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह ही ED की एक टीम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के भिलाई स्थित घर पर छापेमारी करने पहुंची थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) को (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह ही ED की एक टीम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के भिलाई स्थित घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। ED ने यह छापेमारी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  में कथित रूप से आबकारी मामले में बड़े पैमाने पर हुई पैसे की गड़बड़ियों को लेकर की थी।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

ईडी (ED) की छापेमारी पर भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)  ने कहा कि अडानी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। उन्हें खुश करने के लिए मोदी और शाह ने मेरे आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भेजा है। हम डरेंगे नहीं। हम उनके सामने नहीं झुकेंगे। वे देश के सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। ईडी (ED)पहले भी मेरे आवास पर आ चुकी है। हम एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे। हमें लोकतंत्र और न्यायपालिका पर भरोसा है।

आबकारी मामले में पैसे की गड़बड़ी के मामले में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)  के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel)  का भी नाम शामिल है। ED का दावा है कि चैतन्य बघेल उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें कथित आबकारी घोटाले से करोड़ों रुपए मिले थे। एजेंसी के मुताबिक, इस घोटाले में कई सीनियर ब्यूरोक्रेट, राजनेता और आबकारी विभाग के अफसर शामिल हैं और ये एक शराब बांटने का समानांतर सिस्टम चलाते थे।

इसी साल मार्च में ED ने चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी ने 30 लाख रुपए की नकदी के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कई डॉक्यूमेंट जब्त किए थे।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...