HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चौधरी चरण सिंह ने सदैव गांवों के विकास व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किया : सीएम योगी

चौधरी चरण सिंह ने सदैव गांवों के विकास व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किया : सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को विधान भवन परिसर (Vidhan Bhavan Complex) में स्थापित उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को विधान भवन परिसर (Vidhan Bhavan Complex) में स्थापित उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पढ़ें :- अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की कायल थी पूरी दुनिया : राजनाथ सिंह

मुख्यमंत्री ने कहा कि महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में सदैव गांवों के विकास एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किया। चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) ने अपना पूरा जीवन भारत के मूल्यों और आदर्शों की स्थापना के साथ ही जमीनी धरातल से जुड़े हुए अन्नदाता किसानों और श्रमिकों के कल्याण के लिए समर्पित किया। उनका यह स्पष्ट कहना था कि देश के विकास का रास्ता गांवों की पगडण्डी से होकर जाता है। गांवों के विकास और समृद्धि का आधार अन्नदाता किसान हैं। अन्नदाता किसान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से अन्नदाता किसानों के लिए पूरे समर्पित भाव से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) तथा एमएसपी (MSP) का देश में सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को प्राप्त हो रहा है। अब तक 02 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया जा चुका है।

मुख्यमंत्रीने कहा कि चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh)  की कर्मभूमि छपरौली की चीनी मिल के नवीनीकरण और पुनरुद्धार का कार्य भी डबल इंजन की सरकार ने ही किया। डबल इंजन की सरकार चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh)  के सपनों को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पढ़ें :- बाबा साहब के सपनों का देश बनाने का काम बीजेपी ने ही किया है : योगी आदित्यनाथ

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...