1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kuno National Park में नामीबिया से लाए गए चीता की मौत, अब तक दस चीतों ने तोड़ा दम

Kuno National Park में नामीबिया से लाए गए चीता की मौत, अब तक दस चीतों ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए एक और चीते की मौत हो गयी है। चीते के मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि चीते का नाम 'शौर्य' था। इससे पहले अगस्त में कूनो नेशनल पार्क में चीते की मौत हुई थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए एक और चीते की मौत हो गयी है। चीते के मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि चीते का नाम ‘शौर्य’ था। इससे पहले अगस्त में कूनो नेशनल पार्क में चीते की मौत हुई थी। हालांकि, ये आंकड़ा अब तक 10 तक पहुंच गया है। प्रोजेक्ट चीता के तहत सितंबर 2022 में आठ चीतों को नामीबिया से और 2023 के शुरूआत में 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

मीडिया रिपोर्ट की माने तो मंगलवार करीब 11 बजे नामीबिया से लाया गया चीता अचेत अवस्था में मिला था। इसके बाद मॉनिटरिंग टीम ने इसका संज्ञान लिया और उसे ट्रैंकुलाइज किया गया। कुछ देर के लिए तो उसे होश आया लेकिन कमजोरी बहुत अधिक थी। रिवाइवल के बाद भी कुछ जटिलताएं उभर आई और उसने सीपीआर को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...