बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे हाल ही में एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन की वजह से विवादों में घिरे थे। इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
Chetan Sharma Resignation: बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे हाल ही में एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन की वजह से विवादों में घिरे थे। इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा (Chetan Sharma ) ने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का जिक्र किया था।
उन्होंने कई विवादित बातें भी कहीं थीं। इसके बाद से ही उनके पद पर संकट बना हुआ था। वहीं, शुक्रवार को उन्होंने बीबीसीआई के सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा सौंप दिया। रिपोर्ट के मुताबिक इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। यह उनका चीफ सेलेक्टर के तौर पर दूसरा कार्यकाल था। उन्हें सात जनवरी 2023 को दूसरी बार भारतीय टीम की चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया था।
इसके लगभग एक महीने बाद ही उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। दो बार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता बने हैं, लेकिन दोनों बार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके हैं।
स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा (Chetan Sharma ) ने विराट कोहली और सौरव गांगुली के रिश्ते से लेकर खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने सहित कई मामलों पर गंभीर खुलासे किए थे। चेतन शर्मा ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्शन लेते हैं और 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं होते हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है।
नकली फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास बाहर भी डॉक्टर होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा था कि वे कप्तानी के लिए कई बार उनके घर मिलने आ चुके हैं। चेतन के स्टिंग के बाद बीसीसीआई उन पर एक्शन लेना चाह रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक यही वजह रही कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।