HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Chhath Puja Special Trains 2023 : छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें, घर जाने की नहीं रहेगी टिकट की टेंशन, लिस्‍ट जारी

Chhath Puja Special Trains 2023 : छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें, घर जाने की नहीं रहेगी टिकट की टेंशन, लिस्‍ट जारी

छठ पूजा (Chhath Puja) पर घर जाने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। इस त्‍योहार पर ट्रेनों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये स्‍पेशल ट्रेनें पटना जंक्शन, आनन्द विहार टर्मिनल, गया और जयनगर के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्‍बे लगे होंगे। इन ट्रेनों का संचालन 23 नवंबर से शुरू हो जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। छठ पूजा (Chhath Puja) पर घर जाने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। इस त्‍योहार पर ट्रेनों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये स्‍पेशल ट्रेनें पटना जंक्शन, आनन्द विहार टर्मिनल, गया और जयनगर के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्‍बे लगे होंगे। इन ट्रेनों का संचालन 23 नवंबर से शुरू हो जाएगा।

पढ़ें :- Irani Cup Winning Team: ड्रॉ के बाद भी मुंबई या ROI में से एक टीम जीतेगी ईरानी कप का खिताब, जानिए क्या कहते हैं नियम

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 03255 पटना जंक्‍शन-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटना जंक्‍शन से रात 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 03:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 03256 आनन्द विहार टर्मिनल – पटना जंक्‍शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे छूटेगी और अगले दिन शाम 05.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में दानापुर, आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर आते और जाते वक्‍त रुकेगी।

पटना जंक्शन- आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल ट्रेन

02391 पटना जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना जंक्शन से रात 10.20 बजे प्रस्‍थान करेगी। अगले दिन यह दोपहर 03:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02392 आनन्द विहार टर्मिनल – पटना जंक्‍शन स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे छूटेगी और अगले दिन शाम 05:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

गया-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल ट्रेन

पढ़ें :- ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का ऐलान, कहा-अगर दुनिया भर के मुसलमान एकजुट हो जाएं तो सभी दुश्मन हार जाएंगे

गाड़ी संख्या 03635 गया-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से दोपहर 02.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी। वापसी में 03636 आनंद विहार टर्मिनल– गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07.00 बजे छूटेगी और अगले दिन रात 08:45 बजे गया पहुंच जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभूआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्‍पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05557 जयनगर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 05558 आनन्द विहार टर्मिनल – जयनगर स्पेशल ट्रेन 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 07.30 बजे छूटेगी और सुबह 06:30 बजे जयनगर पहुंच जाएगी.रास्ते में मधुबनी, दरभंगा जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, मुरादाबाद और गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...