HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. युद्ध क्षेत्रों में नौकरी की तलाश करने वाले हरियाणा के युवा वोटिंग के दौरान सिखाएंगे भाजपा को सबक : मल्लिकार्जुन खरगे

युद्ध क्षेत्रों में नौकरी की तलाश करने वाले हरियाणा के युवा वोटिंग के दौरान सिखाएंगे भाजपा को सबक : मल्लिकार्जुन खरगे

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, हरियाणा के युवा जो इन युद्ध क्षेत्रों में नौकरी की तलाश करने के लिए मजबूर हैं, कल वोटिंग के दौरान भाजपा को करारा सबक सिखाएंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, हरियाणा के युवा जो इन युद्ध क्षेत्रों में नौकरी की तलाश करने के लिए मजबूर हैं, कल वोटिंग के दौरान भाजपा को करारा सबक सिखाएंगे।

पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सभी यूनिट को तत्काल प्रभाव से किया गया भंग, जानिए इसके पीछे का कारण

मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिख, पश्चिम एशिया में युद्ध के बीच मोदी सरकार की National Skill Development Cooperation इजरायल में लगभग 15,000 भारतीय श्रमिकों की भर्ती में जुटी है। इससे पहले कई भारतीय युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध में जाने के लिए संदिग्ध एजेंटों द्वारा धोखा दिया गया था और कई युवाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ी।

उन्होंने आगे लिखा, यह मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण पैदा हुई बेलगाम बेरोज़गारी का नतीजा है। ये तथ्य कि unskilled, semi-skilled और शिक्षित युवा अपनी जान जोखिम में डालकर युद्धग्रस्त क्षेत्रों में तथाकथित उच्च वेतन पर काम करने के लिए तैयार हैं, यह बताता है कि नौकरियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े दावे उनकी विफलताओं को छिपा नहीं सकते। हरियाणा के युवा जो इन युद्ध क्षेत्रों में नौकरी की तलाश करने के लिए मजबूर हैं, कल वोटिंग के दौरान भाजपा को करारा सबक सिखाएँगे !

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...