HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Chhattisgarh : बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़, में अब तक नौ नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

Chhattisgarh : बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़, में अब तक नौ नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली। गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने अब तक नौ नक्सलियों को मार गिराया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली। गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने अब तक नौ नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं घटना स्थल से एलएमजी, लांचर और भारी मात्रा में नक्सलियों (Naxalites) का सामान बरामद हुआ है। खबर है कि मौके से कई अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं।

पढ़ें :- Success Story: पंखों से कुछ नहीं होता...हौंसलो में उड़ान होती है, पढ़ें एक चपरासी की कमिश्नर साहब.. बनने की कहानी

पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात डीआरजी (DRG), एसटीएफ(STF), कोबरा (Cobra) व सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान के लिए गंगालूर इलाके में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह 6 बजे के करीब गंगालूर थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगल में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।

शुरूआत में इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मौके से जवानों ने नक्सलियों के शव सहित एक एलएमजी, आटोमेटिक हथियार, बीजीएल लांचर व भारी मात्रा में हथियार तथा गोला बारूद दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। दोपहर तक मरने वाले नक्सलियों की संख्या नौ पहुंच गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...