छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (Narayanpur District) में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (Narayanpur District) में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों (Security Forces) के साथ मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली।
इसके बाद दोपहर को सर्च ऑपरेशन की शुरुआत हुई। अब तक मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों के शव, एके-47/एसएलआर राइफलें, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा की चीजें बरामद की गई हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि अभियान अभी भी जारी है।