HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अपार में सिरदर्द बने बिना आधार पर जन्मतिथि वाले बच्चे

अपार में सिरदर्द बने बिना आधार पर जन्मतिथि वाले बच्चे

अपार में सिरदर्द बने बिना आधार पर जन्मतिथि वाले बच्चे

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: कक्षा एक से 12वीं तक बच्चों का वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी बनाने के लिए अनिवार्य अपार सिस्टम की खामियों की वजह से सिरदर्द बनता जा रहा है। स्थिति यह है कि प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी अभी तक जिले में 49 फीसदी छात्रों की अपार आईडी बन पाई है। बड़ी समस्या बिना आधार व जन्मतिथि प्रमाण पत्र वाले बच्चे हैं। अपार में जन्मतिथि प्रमाण पत्र को अनिवार्य कर दिया गया है। विभागीय दबाव में प्रधानाध्यापक व अभिभावक जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन तहसीलों में दिए हैं। तहसील से जन्म प्रमाण पत्र जारी होने में एक माह की वेटिंग है।

पढ़ें :- चंचाई माता मंदिर समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ होली मिलन समारोह

जिले में 12वीं कक्षा तक छात्रों की कुल संख्या 5 लाख 10 हजार 514 है। इसमें से मंगलवार तक 2 लाख 50 हजार 802 छात्रों का ही अपार आईडी बन पाई है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 86 फीसदी व एडेड विद्यालय में 80 फीसदी बच्चों की अपार आईडी बन गई है। प्राइवेट, मदरसा व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों की अपार की प्रगति बेहद खराब है। प्राइवेट विद्यालयों में अभी 18 फीसदी, मदरसा में 16 व समाज कल्याण के स्कूलों में अभी तक 24 फीसदी ही अपार आईडी बन पाई है।

अपार की लटकी तलवार देख बच्चों का नाम काट रहे शिक्षक

निचलौल तहसील क्षेत्र के मुसहर बाहुल्य गांव कलनहीं खुर्द, चरभरिया, चंदा गुलरभार, डोमा, बढ़या मुस्तकीम, लेदी, बजहा अहिरौली, पिपरपाती, रामचंद्रही आदि गांवों के सैकड़ों बच्चों का आधार कार्ड नहीं है। इसमें ने कुछ बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन एसडीएम कार्यालय में जमा है। स्थिति यह है कि बीते 31 दिसंबर को जमा आवेदन पत्रों पर अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं जारी हो पाया है। जन्म प्रमाण पत्र जारी होने के बाद आधार बनेगा। इसमें भी वक्त लग रहा है। अपार आईडी को लेकर कार्रवाई की लटकी तलवार को देख शिक्षक बिना आधार व जन्म प्रमाण पत्र वाले बच्चों का स्कूल का नाम काटना शुरू कर दिए हैं।

डॉ.प्रदीप कुमार शर्मा-प्रभारी बीएसए ने बताया अपार को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। डीएम व सीडीओ का भी सहयोग लिया जा रहा है। कुछ अभिभावकों ने बच्चों के नाम में संशोधन करा दिया है। कुछ का नाम दो स्कूलों में प्रदर्शित हो रहा है। सभी समस्याओं का समाधान का प्रयास किया जा रहा है।

पढ़ें :- UP Police Constable Final Result 2025 : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों का फाइनल रिजल्ट घोषित, देखें लिस्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...