HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Coal Mine Explosion : चीन के पिंगडिंगशान कोयला खदान में विस्फोट, आठ की मौत, आठ लापता

China Coal Mine Explosion : चीन के पिंगडिंगशान कोयला खदान में विस्फोट, आठ की मौत, आठ लापता

चीन में हेनान प्रांत के पिंगडिंगशान में स्थित एक कोयला खदान में शुक्रवार को उस समय हादसा हो गया जब श्रमिक खदान में काम कर रहे थे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

China Coal Mine Explosion : चीन में हेनान प्रांत के पिंगडिंगशान में स्थित एक कोयला खदान में शुक्रवार को उस समय हादसा हो गया जब श्रमिक खदान में काम कर रहे थे। खबरों के अनुसार,दुर्घटना हुई तब हुई जब  पिंगडिंगशान तियानान कोल माइनिंग कंपनी लिमिटेड की एक कोयला खदान में दोपहर 2:55 बजे अचानक विस्फोट हो गया। र्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और आठ लोग लापता हो गए। बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं।

पढ़ें :- Nijjar Murder Case : कनाडा पुलिस ने जारी की निज्जर हत्याकांड में गिरफ्तार लोगों की तस्वीर, सभी आरोपी भारतीय

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह कोयला और गैस के विस्फोट के कारण हुआ था। जब दुर्घटना हुई तब कुल 425 लोग भूमिगत काम कर रहे थे, और उनमें से 380 को खदान से बाहर निकाल लिया गया है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...