HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China covid rules : सख्त कोविड नियमों को नहीं माना तो होना पड़ेगा सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा, इस देश लागू किए सख्त नियम

China covid rules : सख्त कोविड नियमों को नहीं माना तो होना पड़ेगा सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा, इस देश लागू किए सख्त नियम

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। वायरस के प्रकोप से बचने के लिए दुनिया के देश सख्त कोविड नियमों को लागू कर रहे है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 China covid rules: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। वायरस के प्रकोप से बचने के लिए दुनिया के देश सख्त कोविड नियमों को लागू कर रहे है। कोरोना से बचाव के लिए दुनिया भर के देशों में  कड़े नियमों और पाबंदियों की दीवार खड़ी की जा रही है। चीन ने इस दिशा में उन लोगों को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करना शुरू कर दिया है, जो कोरोना नियमों  को तोड़ रहे हैं।

पढ़ें :- Israel Hamas War : इजरायली टैंक हमास के आतंकी ठिकानों पर कर रहे हमले, गाजा के रफा शहर में घुसे

चीन के गुआंग्शी (Guangxi) में अधिकारियों ने चार लोगों को सार्वजनिक रूप से शर्मसार किया है। चीन का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो  में बताया गया है कि इन चारों ने कथित तौर पर वियतनाम के साथ बंद सीमा पर प्रवासियों की सहायता करके कोविड नियमों को तोड़ा है।

इन चार लोगों को सफेद सूट पहन कर गुआंग्शी के जिंगशी शहर के चारों ओर परेड कराया गया।जनता इस परेड़ को रही थी। इन चार लोगों को अपनी तस्वीरों और नामों के साथ तख्तियां पकड़े हुए देखा गया। चीन में सख्त कोविड कानूनों की वजह से पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं को बंद कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...