1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Earthquake : चीन के शानदोंग प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए , 21 लोग घायल

China Earthquake : चीन के शानदोंग प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए , 21 लोग घायल

चीन के शानदोंग प्रांत में रविवार तड़के आए भूकंप से धरती हिल गई।भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

China Earthquake : चीन के शानदोंग प्रांत में रविवार तड़के आए भूकंप से धरती हिल गई।भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई। भूकंप के तेज झाटके  देझाउ शहर के पिंगयुआन आउंटी में महसूस किए गए। इस भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार, रविवार सुबह करीब 2.33 बजे महसूस किए गए। खबरों के अनुसार, सुबह 7 बजे तक 126 घर ढह गए। बीजिंग, तियानजिन, हेनान और हेबेई प्रांतों समेत उत्तरी चीन के कई इलाकों में भूकंप के झटके आने की सूचना मिली है। भूकंप के तेजी से कई इमारतें धरासाई हो गई।

पढ़ें :- स्कॉटलैंड में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका, कार से उतरने तक नहीं दिया

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...