1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Chini Ke Totke: चीनी के टोटके से बन जाती है बिगड़ी बात,एक बार  जरूर करें ये उपाय

Chini Ke Totke: चीनी के टोटके से बन जाती है बिगड़ी बात,एक बार  जरूर करें ये उपाय

मीठे को शुभता का प्रतीक माना जाता है। हर खुशी के मौके पर लोग एक दूसरे को को मिठाई खिलाकर आपस में खुशियां बांटते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Chini Ke Totke : मीठे को शुभता का प्रतीक माना जाता है। हर खुशी के मौके पर लोग एक दूसरे को को मिठाई खिलाकर आपस में खुशियां बांटते है। शास्त्रों में भी मीठे को लेकर तरह तरह के उपाय बताए गए है। ज्योतिष में मीठे  टोटके की बात बतायी गई है। आइये जानते है चीनी से जुड़े कुछ टोटकों के बारे बारे में जिनको करने से जीवन  में हर तरफ खुशियां ​ही खुशियां नजर आने लगती है।

पढ़ें :- Friday Astro Tips : शुक्र देवता को इन उपायों से करें प्रसन्न, अपनी जेब में हमेशा रखें  इस रंग का रूमाल

घर में बरकत के लिए चीनी का उपाय
घर में बरकत हमेशा बनी रही इसके लिए पीपल के पेड़ की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी और दूध मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में डालने से घर में लम्बे समय तक सुख-समृद्धि बनी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

बीमारियों के लिए
रविवार या गुरुवार को चीनी, दूध , चावल और पेठा अपनी इच्छा अनुसार लें और उसको रोगी के सिर पर से वार कर किसी भी धार्मिक स्थान पर, जहां पर लंगर बनता हो, दान कर दें।

1.यदि  कारोबार में रुकावट उत्पन्न हो रही है, तो हर दिन तांबे के गिलास में चीनी पानी का घोल बनाकर पिएं। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की दृष्टि मजबूत होती है।
2. शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए चीनी को पीसकर उसमें नारियल के टुकड़े मिला दें। इसके बाद इसे चीटियों को खिलाएं। ऐसा करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है।
3.पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए आटे में चीनी मिलाकर कौवों को खिलाएं।

पढ़ें :- Anaj Ke Totke : पक्षियों को चारा डालने से जीवन में लाभ ही होगा, जानें अनाजों के टोटके 
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...