1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Vishwambhara : विश्वम्भरा’ में धूम मचाएंगे चिरंजीवी और मौनी रॉय , खास डांस नंबर की शूटिंग स्टार्ट

Vishwambhara : विश्वम्भरा’ में धूम मचाएंगे चिरंजीवी और मौनी रॉय , खास डांस नंबर की शूटिंग स्टार्ट

टॉलीवुड सुपरस्टार चिरंजीवी की मोस्ट आवेटेड फिल्म ‘विश्वम्भरा’ करीब दो सालों से बन रही है। वहीं पहले फिल्म को  2025 की संक्रांति पर रिलीज किया जाना था।  लेकिन क्या हुआ कि फिल्म  के टीजर में खराब वीएफएक्स था जिसके  वजह से दर्शकों ने खूब ट्रोल किया।इसके बात अभिनेता  ने खुद निर्माताओं से उन सीन्स को फिर से बनाने की गुजारिश की, जिससे फिल्म की रिलीज टाल दी गई।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

टॉलीवुड सुपरस्टार चिरंजीवी की मोस्ट आवेटेड फिल्म ‘विश्वम्भरा’ करीब दो सालों से बन रही है। वहीं पहले फिल्म को  2025 की संक्रांति पर रिलीज किया जाना था।  लेकिन क्या हुआ कि फिल्म  के टीजर में खराब वीएफएक्स था जिसके  वजह से दर्शकों ने खूब ट्रोल किया।इसके बात अभिनेता  ने खुद निर्माताओं से उन सीन्स को फिर से बनाने की गुजारिश की, जिससे फिल्म की रिलीज टाल दी गई।

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

मौनी रॉय के साथ गाने की शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग  हैदराबाद में चल रही है। इसमें एक स्पेशल डांस नंबर की शूटिंग हो रही है, जिसमें चिरंजीवी और मौनी रॉय नजर आएंगे। ये सॉन्ग  फिल्म को और काफी अच्छा बनाने के लिए जोड़ा गया है।रिलीज में हुई देरी के कारण फिल्म का बज़ लोगों में बहुत कम बना था।

जानिए फिल्म के बारे में

‘विश्वम्भरा’ एक बड़े बजट की फंतासी फिल्म है, जिसे चिरंजीवी की ‘जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी’ जैसी हिट फिल्मों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। उस फिल्म में श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थीं। शूटिंग का आखिरी गाना पूरा होते ही फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो जाएगी। खबर है कि ‘विश्वम्भरा’ को दशहरा 2025 में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। इस फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरवानी तैयार कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- हैप्पी बर्थडे जिमी शेरगिल, आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे है अभिनेता

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...