HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Chitrakoot News: तेज रफ्तार पिकअप ने छह लोगों को रौंद, मौत, सीएम ने जताया दुख

Chitrakoot News: तेज रफ्तार पिकअप ने छह लोगों को रौंद, मौत, सीएम ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव:राजनीतिक सफर में सगे भाइयों के रास्ते हुए अलग-अलग,एक गठबंधन संग तो दूसरे ने जताया विरोध

जानकारी के मुताबिक, ये घटना चित्रकूट जिले झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के भरतकूप थाना इलाके में सड़क किनारे सो रहे ग्रामीणों को अनियंत्रित टमाटर लदे पिकअप ने रौंद दिया। इस दर्दनाक घटना में छह लोगों की जान चली गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

वहीं, इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने चित्रकूट हादसे में हुई छह लोगों की मौत पर दुख जताया है। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को पचास हजार देने की घोषणा की।

पुलिस की माने तो, नरेश पुत्र शिवरतन निवासी जारी, अरविंद पुत्र नथुआ निवासी जारी, रामरूप पुत्र प्यारेलाल निवासी जारी, छक्का पुत्र मातादीन निवासी जारी, सोमदत्त पुत्र रोली प्रताप निवासी कोहारी थाना पहाड़ी की मौत हुई है। वहीं जिला अस्पताल में भानु प्रताप की मौत हो गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...