1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी चित्रांगदा सिंह

‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी चित्रांगदा सिंह

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर लगातार  सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें  इस हॉरर और रेयलिस्टिक फिल्म में चित्रांगदा सिंह को  सलमान खान के अपोज़िट फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है। इस बात की जानकारी फिल्म मेकर अपूर्व  लाखिया ने दिया है। भारत-चीन बॉर्डर पर हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म पहली बार होगी जब सलमान और चित्रांगदा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bollywood Times: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर लगातार  सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें  इस हॉरर और रेयलिस्टिक फिल्म में चित्रांगदा सिंह को  सलमान खान के अपोज़िट फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है। इस बात की जानकारी फिल्म मेकर अपूर्व  लाखिया ने दिया है। भारत-चीन बॉर्डर पर हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म पहली बार होगी जब सलमान और चित्रांगदा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

फिल्म में चित्रांगदा की एंट्री को लेकर फिल्ममेकर बेहद खुश हैं  अपूर्व लाखिया ने कहा उनका टैलेंट और स्क्रीन प्रेज़ेंस इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट है। अपूर्व ने कहा, “मैं हमेशा से चित्रांगदा के साथ काम करना चाहता था, खासकर जब मैंने उन्हें ‘हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी’ और ‘बॉब बिस्वास’ में देखा। हमें बेहद खुशी है कि वो ‘बैटल ऑफ गलवान’ की कास्ट का हिस्सा बन रही हैं। वह अपने किरदार में एक अनोखा मेल लेकर आती हैं – एक तरफ़ फेमिनाइन साइड और दूसरी तरफ़ मज़बूती, जो सलमान सर के गंभीर लेकिन शांत पर्सनेलिटी के साथ शानदार तालमेल बिठाएगी।

इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों ने  बताया कि डायरेक्टर अपूर्व एक ऐसे चेहरे के तलाश में थे जो संघर्ष, भावुकता और नर्मी को एक साथ बखूबी दिखा सके और चित्रांगदा सिंह ने ये सभी खूबियां सहजता से पेश कीं। सूत्रों ने बताया कि लखिया उस वक्त खास तौर पर प्रभावित हुए जब उन्होंने इंडिया गेट पर खिंचवाई गई चित्रांगदा की कुछ तस्वीरें देखीं। उन तस्वीरों में उनकी स्वाभाविक गरिमा और शांत आकर्षण ने उस किरदार की आत्मा को बखूबी दर्शाया, जिसकी उन्हें तलाश थी। उनका गंभीर अभिनय का अंदाज़ और सधी हुई मौजूदगी ने उन्हें इस भूमिका के लिए एकदम सही विकल्प बना दिया।

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा

बैटल ऑफ गलवान इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बनती जा रही है, सिर्फ अपने दमदार विषय के लिए नहीं बल्कि नई और ताज़ा कास्टिंग के कारण भी। सलमान खान जहां लीड रोल में हैं, वहीं चित्रांगदा सिंह के इस फिल्म से जुड़ने से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

Reported by : Akansha Upadhyay 

 

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...