IND vs NZ 3rd Test: आज 3 नवंबर 2024 का दिन भारतीय के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज हो गया है, क्योंकि भारत को घर पर पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। जिसकी एक बड़ी वजह बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन है। दरअसल, न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 25 रनों से हरा दिया है।
IND vs NZ 3rd Test: आज 3 नवंबर 2024 का दिन भारतीय के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज हो गया है, क्योंकि भारत को घर पर पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। जिसकी एक बड़ी वजह बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन है। दरअसल, न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 25 रनों से हरा दिया है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे। भारत ने इसके जवाब में पहली पारी में 263 रन बनाए। इसके बाद खेल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह से भारत को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन ऋषभ पंत (64 रन) को छोड़कर भारत के बाकी बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के स्पिन अटैक के सामने घुटने टेक दिये। टीम दूसरी पारी में 121 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट 25 रनों से जीत लिया।
बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट (बेंगलुरु) में आठ विकेट और दूसरे टेस्ट (पुणे) में 103 रनों से जीत दर्ज की थी, अब टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में 25 रनों से जीत हासिल की है। भारत 1932 से टेस्ट मैच खेल रहा है और उसने पहली घरेलू सीरीज 1933 में खेली थी। यह पहली बार है जब उसे अपनी सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा हो।