1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने नवनियु​क्त 701 वन दरोगाओं का वितरित किया नियुक्ति पत्र, कहा-07 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में हुए सफल

सीएम योगी ने नवनियु​क्त 701 वन दरोगाओं का वितरित किया नियुक्ति पत्र, कहा-07 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में हुए सफल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 701 वन दरोगाओं का नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, पूर्ण विश्वास है कि आप सभी राज्य के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे। इस दौरान उन्होंने चयनित सभी अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों को बधाई भी दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 701 वन दरोगाओं का नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, पूर्ण विश्वास है कि आप सभी राज्य के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे। इस दौरान उन्होंने चयनित सभी अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों को बधाई भी दी।

पढ़ें :- चंदौली में इंटीग्रेटेड कोर्ट भवन का शिलान्यास: चीफ जस्टिस ने जलाए दीप, सीएम योगी बोले-सशक्त न्यायपालिका, सशक्त लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक

मुख्यमंत्री ने कहा, वनों में अपने निहित स्वार्थ के लिए लगाई जाने वाली आग को नियंत्रित करना पड़ेगा…अनेक ऐसे कार्यक्रम आप अपने स्तर पर आगे बढ़ा सकते हैं। हमें इस बात को ध्यान में रखना होगा कि वन्य जीवों से अनावश्यक छेड़छाड़ न हो… उनके जीवन के साथ कोई खिलवाड़ न हो।

साथ ही कहा, गत साढ़े 07 वर्ष के अंदर…हम 07 लाख से अधिक नौजवानों को उत्तर प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी देने में सफल हुए। दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती का परिणाम आया है। 60,244 पुलिस कार्मिक नियुक्त होंगे। इनमें 20 फीसदी बालिकाएं भी भर्ती हो रही हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...