HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा-बसों में चालक और परिचालक दोनों ही महिलाएं होंगी

सीएम योगी ने 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा-बसों में चालक और परिचालक दोनों ही महिलाएं होंगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र में महाअष्टमी के पावन अवसर पर आज अयोध्या से Mission Shakti 4.0 के अंतर्गत 'मिशन महिला सारथी' का शुभारंभ एवं 51 साधारण बीएस-VI बसों को फ्लैग ऑफ किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र में महाअष्टमी के पावन अवसर पर आज अयोध्या से Mission Shakti 4.0 के अंतर्गत ‘मिशन महिला सारथी’ का शुभारंभ एवं 51 साधारण बीएस-VI बसों को फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, यूपी परिवहन विभाग की बसों में चालक और परिचालक, दोनों ही महिलाएं होंगी। यह महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि, जहां नारी का सम्मान होगा, उनकी गरिमा की रक्षा होगी, वह स्वावलंबी होंगी। वह समाज सशक्त व आत्मनिर्भर होगा और सर्वांगीण विकास की बुलंदियों को छूता हुआ दिखाई देगा। इलेक्ट्रिक बसों से कोई प्रदूषण नहीं होता है, आवाज भी नहीं होती है।
यानि, तकनीक का उपयोग करके हम जीवन में बहुत कुछ परिवर्तन कर सकते हैं।

साथ ही कहा, यूपी परिवहन विभाग आपके संकट का साथी है। आज संकट के इस साथी में ‘सारथी’ के रूप में भी, Mission Shakti की प्रतीक बेटियां स्वयं इन गाड़ियों (बसों) को चलाती हुई दिखाई देंगी। उन्होंने कहा, यूपी सरकार ने Electric Vehicle की अपनी Policy बनाई है।

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...