जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण की वोटिंग से पहले वहां पर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुरुवार को जम्मू कश्मीर के रामगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा।
Jammu-Kashmir elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण की वोटिंग से पहले वहां पर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुरुवार को जम्मू कश्मीर के रामगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री ने कहा, धरती का स्वर्ग’ जम्मू-कश्मीर आज लोकतंत्र के महापर्व का साक्षी बन रहा है। यहां की जनता कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वाली पार्टियों को नहीं, बल्कि विकास और सुशासन की पर्याय भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देने जा रही है। अभूतपूर्व स्नेह व समर्थन हेतु आर.एस. पुरा-जम्मू दक्षिण विधान सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन का हार्दिक आभार!
इसके साथ ही जनता को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस का नाम ही समस्या है और भाजपा का सामाधान है…जो समस्या है उसको हमेशा बहाना चाहिए। कांग्रेस हमेशा बहाना बनाकर देश की जनता को बेवकूफ बनाती रही है और यही कारण रही है कि देश में आतंकवाद की समस्या हो, उग्रवाद की समस्या हो और नक्सलवाद की समस्या हो, जातिवाद की समस्या हो, क्षेत्रवाद की हो…ये जितना भी विभाजन की बीज है इस सभी बेल को बोलने का काम कांग्रेस ने आजाद भारत में किया।
कांग्रेस हो या पीडीपी या नेशनल कॉन्फ्रेंस,
इन सभी ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद का 'वेयरहाउस' बना दिया था… pic.twitter.com/fGlFrKOo05
पढ़ें :- Video Viral : फोटो फ्रेम में आ रहे व्यक्ति को भाजपा नेता ने मारी लात,आदित्य ठाकरे बोले- रावसाहेब दानवे को खेलना चाहिए था फुटबॉल
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2024
कांग्रेस हो या पीडीपी या नेशनल कॉन्फ्रेंस… इन सभी ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद का ‘वेयरहाउस’ बना दिया था। महाराजा हरि सिंह जी और ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह जी ने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग बनाया था। उस जम्मू-कश्मीर को मजहबी उन्माद के कोढ़ में बदलने का पाप कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, यह ‘नए भारत’ का ‘नया जम्मू-कश्मीर’ है…यहां अब Terrorism नहीं Tourism है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां हैं। इसके साथ ही कहा, PoK फिर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होने वाला है।