HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, कहा-जनसमस्याओं का निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, कहा-जनसमस्याओं का निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान विभिन्न जिलों से आए करीब फरियादियों की समस्या को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान विभिन्न जिलों से आए करीब फरियादियों की समस्या को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया।

पढ़ें :- बस्ती अब भव्यता के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने वाला नगर बन चुका : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 100 से अधिक फरियादियों की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं।

पढ़ें :- मुरादाबाद के सट्टेबाज की गजब कहानी: आईटीआर में कमाई 20 लाख भी नहीं, बनवा रहा करोड़ों रुपये कीमत की कोठी

उन्होंने हर किसी को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण कराना उनकी प्रतिबद्धता है। समस्याओं का निश्चित अवधि में स्थायी समाधान सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। किसी की जमीन पर कब्जा करने वाले और कमजोरों को परेशान करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...