HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Coconut Barfi Recipe: घर पर आसानी से बनाईये नारियल कि बर्फ़ी, देखें पूरी प्रोसेस

Coconut Barfi Recipe: घर पर आसानी से बनाईये नारियल कि बर्फ़ी, देखें पूरी प्रोसेस

इस बार 8 मार्च को होली का पर्व है इसकी तैयारी लोग जोर शोर पर कर रहे हैं|इस दिन अलग-अलग तरह की मिठाईयां और पकवान बननें शुरू हो गए हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Coconut Barfi Recipe: इस बार 8 मार्च को होली का पर्व है इसकी तैयारी लोग जोर शोर पर कर रहे हैं|इस दिन अलग-अलग तरह की मिठाईयां और पकवान बननें शुरू हो गए हैं।

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका

गुझिया, कचौड़ी, नमकीन और मिठाई बनाने के सिलसिला शुरू हो गया है। ये स्वाद में जितनी टेस्टी होती है उतनी ही बनाने में आसान भी है।

Coconut Barfi Ingredients in Hindi

1 कप- दूध

100 ग्राम- मिल्क पाउडर

पढ़ें :- Make Blueberry Muffins at home: आज बच्चों के लिए घर में इस तरह से बनाएं ब्लूबेरी मफिन

250 ग्राम- नारियल का बुरादा

100 ग्राम- पिसी हुई चीनी

1/4 चम्मच- हरी इलायची पाउडर

1 चम्मच- कटा हुआ पिस्ता एक

बनाने कि विधि

पढ़ें :- Pyaaz Ki Kachori: जयपुर की मशहूर प्याज की कचौड़ी खाने बेहद पसंद, तो ऐसे घर में करें ट्राय

सबसे पहले नारियल का बुरादा लें और उसे मिक्सी जार में ग्राइंड कर लें। गैस पर कढ़ाही रखें और उसमें दूध डालें। इसमें अब पिसी चीनी को मिक्स करके मध्यम आंच में गाढ़ा होने तक पकाएं। अब मिल्क पाउडर, नारियल का बुरादा और इलायची पाउडर मिक्स कर दें।इन सबको करीब 3 मिनट तक लगातार चलाते हुए पका लें। इसमें  पिस्ता-बादाम भी डालकर प्रेस कर दें। फ्रिज में इसे ठंडा होने के लिए रख दें और चाकू की मदद से छोटे-छोटे चाकौर शेप में काट कर लें। इस तरह से स्वादिष्ट नारियल की बर्फी बनकर तैयार हो जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...