HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आसपास की गलियों का किया गहन निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आसपास की गलियों का किया गहन निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

धर्मनगरी में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ साथ उन्हें समुचित सुविधा और सुरक्षा कराने के उद्देश्य से कमिश्नर रितु माहेश्वरी द्वारा एक बार फिर से मंदिर के आसपास की गलियों का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mathura News: धर्मनगरी में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ साथ उन्हें समुचित सुविधा और सुरक्षा कराने के उद्देश्य से कमिश्नर रितु माहेश्वरी (Commissioner Ritu Maheshwari) द्वारा एक बार फिर से मंदिर के आसपास की गलियों का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने बताई एक वोट की ताकत, बोले-आपका एक वोट संविधान, वंचितों के हक़,भागीदारी और आरक्षण की करेगा रक्षा

उन्होंने ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र के साथ परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीएम पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडे से भी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली।

आपको बता दें कि एक पखवाड़े पूर्व कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी ने चार्ज लेने के बाद दूसरी बार वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंची। प्रशासन के आला अफसरों के साथ श्री बांकेबिहारी मंदिर पहुंची कमिश्नर ने मंदिर परिसर के साथ आसपास की गलियों का बारीकी से जायजा लिया।

मंदिर प्रबंधन से प्रवेश और निकासी द्वार के बारे में जानकारी ली। इसके बाद जुगल घाट से वाराहघाट तक परिक्रमा मार्ग का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि धार्मिक नगरी में भीड़ नियंत्रण के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी तैयार प्लान में अभी मंथन चल रहा है। व्यवस्थाओं को लेकर अभी काफी सुधार की आवश्यकता है। जल्द ही सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए विकास योजना तैयार की जायेगी।

रिपोर्ट – प्रमेंद्र अस्थाना

पढ़ें :- UP News: प्रयागराज में कार चलाते समय फार्मासिस्ट की अचानक हार्ट अटैक से मौत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...