HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टोक्यो ओलंपिक
  3. Commonwealth Games 2022: भारत को मिला एक और गोल्ड मेडल, निकहत जरीन ने दिलाया पदक

Commonwealth Games 2022: भारत को मिला एक और गोल्ड मेडल, निकहत जरीन ने दिलाया पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने दसवें दिन शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आया है। निकहत जरीन ने भारत को ये गोल्ड मेडल दिलाया है। उन्होंने विमेन्स लाइट फ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने दसवें दिन शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आया है। निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने भारत को ये गोल्ड मेडल दिलाया है। उन्होंने विमेन्स लाइट फ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराया।

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी

टीम इंडिया का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह 48वां मेडल हैं। वहीं, बॉक्सिंग में यह तीसरा गोल्ड मेडल है। दिलचस्प बात यह है कि निकहत पहली बार देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीती हैं।

पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस

पहले राउंड से ही अच्छी शुरूआत
निकहत ने पहले ही राउंड से दमदार शुरुआत की है। इसके बाद उन्होंने आखिरी राउंड तक अपना दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मुकाबले को 5-0 से जीतकर कीर्तिमान रच दिया। निकहत का भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहला मेडल है। निकहत से पहले रविवार को ही बॉक्सिंग में दो और गोल्ड मेडल मिले हैं। विमेन्स कैटेगरी में नीतू और मेन्स कैटेगरी में अमित पंघल ने देश को गोल्ड दिलाया।

भारत के पदक विजेता
17 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन

12 रजतः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर

19 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...