1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस: डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं

नौतनवा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस: डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं

नौतनवा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस: डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: तहसील नौतनवा में आज शुक्रवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, पुलिस संबंधित समस्याएं, आवास, पेंशन, एवं राजस्व मामलों से जुड़ी रहीं।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने बताया कि भूमि विवाद के समाधान के लिए विशेष भूमि विवाद सेल का गठन किया गया है। इस सेल के अंतर्गत राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है, जो मौके पर जाकर शिकायतों का निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करेगी।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उनकी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारी को शीघ्र प्रेषित किया जाए ताकि समय से उचित समाधान हो सके।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिए।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...