Maharashtra Elections Congress Candidate 2nd List : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। जिसमें पार्टी ने गिरिश पांडव, शेखर शिंदे और अनिल मांगुलकर समेत 23 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इससे पहले कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
Maharashtra Elections Congress Candidate 2nd List : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। जिसमें पार्टी ने गिरिश पांडव, शेखर शिंदे और अनिल मांगुलकर समेत 23 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इससे पहले कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में नागपुर साउथ से गिरिश पांडव, वर्धा से शेखर शिंदे और यवतमाल से अनिल मांगुलकर को टिकट दिया है। नागपुर साउथ से गिरीश पांडव को टिकट दिया है। पार्टी ने मुंबई की 3 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया है। कांदिवली ईस्ट से कालू बढ़ेलिया, चारकोप से यशवंत जयप्रकाश सिंह और साइन कोलीवाडा सीट से गणेश कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। भुजबल से राजेश तुकाराम, जलगांव से स्वाति वाकेकर, सांवनेर से अनुजा सुनील केदार, भंडारा से पूजा ठक्कर, रालेगांव से बसंत पूर्के, कामथी से सुरेश भवार, अर्जुनी से दिलीप बनसोड, बसई से विजय पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के बंटवारे के लिए महाविकास अघाड़ी के दलों (कांग्रेस, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और एनसीपी शरदचंद्र पवार) ने 85+85+85 का फॉर्मूला तय किया है, जबकि बाकी सीटें एमवीए अपने सहयोगी दलों को दे सकता है। कांग्रेस ने अभी तक 71 नामों का ऐलान किया है। यानी पार्टी की ओर से अभी भी 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाना बाकी है।
यहां देखें कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट