Congress Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार देर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 50 प्रतिशत से ज्यादा नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं, पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को और मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी जैसे मजबूत चेहरे पर दांव खेला है।
Congress Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार देर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 50 प्रतिशत से ज्यादा नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं, पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को और मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी जैसे मजबूत चेहरे पर दांव खेला है।
कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत और आसिम खान को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि, सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा? इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, देर शाम कांग्रेस ने अपने 26 उम्मीदवारों की सूची जारी की कालकाजी सीट शामिल नहीं थी। इससे पहले अटकलें थीं कि अलका लांबा को इस सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ उतारा जा सकता है। बता दें कि कांग्रेस अब तक जारी की गई दो लिस्ट में कुल 47 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। इससे पहले पार्टी ने 21 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था। अब 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान रह गया है।
दूसरी लिस्ट में नए उम्मीदवारों में रिठाला से सुशांत मिश्रा, मंगोलपुरी से हनुमान चौहान, त्रिनगर से सतेंद्र शर्मा, मोती नगर से राजेंद्र नामधारी, मटियाला से रघुवेंद्र शौकीन, बिजवासन से देवेंद्र साहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु, राजेंद्र नगर से विनीत यादव, महरौली से पुष्पा सिंह, देवली से राजेश चौहान, संगम विहार से हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी से अमरदीप, कोंडली से अक्षय कुमार, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा, गोकुलपुर से प्रमोद कुमार जयंत और करावल नगर से डॉ. पीके मिश्रा का नाम शामिल है।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट