HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस हमेशा से SC-ST-OBC एकजुटता की घोर विरोधी रही… एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे- बोकारो में बोले PM मोदी

कांग्रेस हमेशा से SC-ST-OBC एकजुटता की घोर विरोधी रही… एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे- बोकारो में बोले PM मोदी

PM Modi in Bokaro : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज रविवार को झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के मद्देनजर बोकारो (Bokaro) में रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जेएमएम और कांग्रेस पर जनता के हक को लूटने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को एससी, एसटी और ओबीसी समाज बताते हुए 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' नारे को दोहराया।

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi in Bokaro : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज रविवार को झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के मद्देनजर बोकारो (Bokaro) में रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जेएमएम और कांग्रेस पर जनता के हक को लूटने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को एससी, एसटी और ओबीसी समाज बताते हुए ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ नारे को दोहराया।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

पीएम नरेंद्र मोदी ने बोकारो में कहा कि 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन जब 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद 10 साल में उनकी सरकार ने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं। उन्होंने जेएमएम और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर, शहरों-गांवों में अच्छे रास्ते, बिजली-पानी, इलाज व पढ़ाई की सुविधा, सिंचाई के पानी और बुढ़ापे में दवाई मिले। लेकिन जेएमएम सरकार के पिछले 5 साल में आपके हक की ये सुविधाएं जेएमएम और कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं।

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस ने जो पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है, उन सब पर प्रहार किया जाएगा। ऐसे सभी लोगों को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस ने SC-ST-OBC एकजुटता की घोर विरोधी बताया और कहा कि कांग्रेस हमेशा से एससी, एसटी और ओबीसी की एकजुटता की घोर विरोधी रही है। आजादी के बाद जब तक एससी, एसटी और ओबीसी समाज बिखरा रहा, कांग्रेस मजे से केंद्र में सरकारें बनाती रही। लेकिन जैसे ही ये समाज एकजुट हुआ। कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई।

बोकारो में पीएम ने कहा कि साल 1990 में ओबीसी समाज को आरक्षण मिला। ओबीसी की अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया, उसके बाद से कांग्रेस आज तक लोकसभा में 250 सीटें भी नहीं जीत पाई है। इसलिए कांग्रेस ओबीसी की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और इस ताकत को तोड़कर ओबीसी को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है। कोई नहीं चाहता है कि समाज बिखरे, समाज छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाए। इसलिए हमें ये हमेशा याद रखना है – एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...