1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कांग्रेस सांसद शशि थरूर पार्टी बदलने की तैयारी में! बोले- मेरे पास विकल्प मौजूद

कांग्रेस सांसद शशि थरूर पार्टी बदलने की तैयारी में! बोले- मेरे पास विकल्प मौजूद

Congress MP Shashi Tharoor: बीते 11 सालों में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी से किनारा कर चुके हैं। जिनमें से कई नेता इस समय भाजपा का हिस्सा हैं। वहीं, कांग्रेस वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर पार्टी बदलने के मूड में नजर आ रहे हैं। थरूर ने साफ-साफ कह दिया है कि उनके पास विकल्प मौजूद है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Congress MP Shashi Tharoor: बीते 11 सालों में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी से किनारा कर चुके हैं। जिनमें से कई नेता इस समय भाजपा का हिस्सा हैं। वहीं, कांग्रेस वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर पार्टी बदलने के मूड में नजर आ रहे हैं। थरूर ने साफ-साफ कह दिया है कि उनके पास विकल्प मौजूद है।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा सत्र से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-'जनता के मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम पर चर्चा कराना चाहती है सरकार...'

दरअसल, शशि थरूर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बात कर इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की थी कि उन्हें पार्टी में हाशिए पर धकेला जा रहा है। अब उन्होंने अपनी पार्टी से दो टूक कहा है कि कांग्रेस को यह नहीं लगना चाहिए कि उनके पास विकल्प नहीं हैं। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम से चार बार सांसद चुने से स्पष्ट है कि केरल और देश के विकास के बारे में स्वतंत्र रूप से अपने विचार व्यक्त करने के उनके अधिकार का लोगों ने समर्थन किया है।

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा कि वह पार्टी के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन अगर कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है तो उनके पास विकल्प हैं। एक इंटरव्यू में शशि थरूर ने कहा, ‘पार्टी (कांग्रेस) के भीतर नेतृत्व की कमी एक गंभीर समस्या है। अगर कांग्रेस अपनी सीमित वोटबैंक से ही काम करती रही, तो उसे केरल में तीसरी बार विपक्ष में बैठने का सामना करना पड़ेगा।’

थरूर ने सुझाव देते हुए कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अपनी अपील को बढ़ाना होगा, क्योंकि पार्टी केवल अपनी ‘समर्पित वोटबैंक’ के सहारे सत्ता में नहीं आ सकती है। हालांकि, शशि थरूर ने यह स्पष्ट किया कि वह पार्टी बदलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। लेकिन, कोई अपनी पार्टी से असहमत है तो उसे पार्टी बदलने का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए।

पढ़ें :- Republic Day 2026 : गणतंत्र दिवस पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा चीफ गेस्ट होंगे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...