PM Narendra Modi in Maharashtra, Lok Sabha Election : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लिए बिना 'शहजादे' शब्द का इस्तेमाल करते हुए बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को वायनाड से भी संकट दिख रहा है। जिस तरह अमेठी से भागना पड़ा है, वैसे ही वायनाड भी छोड़ना पड़ेगा।
PM Narendra Modi in Maharashtra, Lok Sabha Election : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लिए बिना ‘शहजादे’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को वायनाड से भी संकट दिख रहा है। जिस तरह अमेठी से भागना पड़ा है, वैसे ही वायनाड भी छोड़ना पड़ेगा।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस साल केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल को कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से हार मिली थी, उन्हें भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों हार मिली थी। जिसको लेकर पीएम मोदी ने नांदेड़ में राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इस दौरान पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे इंडी अलायंस (विपक्ष का इंडिया गठबंधन) के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इसलिए खबर यही है कि पहले चरण में मतदाताओं ने इंडी अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है।