1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस को जमीनी हकीकत के आधार पर सीट बंटवारे पर बात करनी चाहिए, TMC नेता ने घेरा

कांग्रेस को जमीनी हकीकत के आधार पर सीट बंटवारे पर बात करनी चाहिए, TMC नेता ने घेरा

टीएमसी की तरफ से सभी सीटों पर लड़ने का इशारा किया जा चुका है। इन सबके बीच टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को जमीनी हकीकत के आधार पर सीट बंटवारे की बात करनी चाहिए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्षी इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता दिख रहा है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

टीएमसी की तरफ से सभी सीटों पर लड़ने का इशारा किया जा चुका है। इन सबके बीच टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को जमीनी हकीकत के आधार पर सीट बंटवारे की बात करनी चाहिए।

पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग के सवाल पर कुणाल घोष ने कहा कि, कांग्रेस की राज्य इकाई यहां टीएमसी पर हमला कर रही है और बीजेपी को ऑक्सीजन दे रही है। हम सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, कांग्रेस को जमीनी हकीकत के आधार पर सीट बंटवारे पर बात करनी चाहिए लेकिन वे दबाव की राजनीति कर रहे हैं। अंतिम फैसला सीएम ममता बनर्जी लेंगी।

बता दें कि, इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। कई राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। यूपी में भी कांग्रेस और सपा के बीच अभी सीट बंटवारा नहीं हो पाया है।

 

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...