HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Connected Car: 10 में से 6 ग्राहकों की पसंद बनी कनेक्‍टेड कार, जानिए इसकी खासियत

Connected Car: 10 में से 6 ग्राहकों की पसंद बनी कनेक्‍टेड कार, जानिए इसकी खासियत

Connected Car: कोरियाई कार निर्माता हृयूंडई ने 4 साल पहले कनेक्‍टेड कार वेन्‍यू (Hyundai Venue) पेश किया था। जिसके बाद कंपनी की कनेक्‍टेड कार लोगों को खूब पसंद आ रही है। कंपनी ने हाल ही में दावा किया है कि उसने वेन्‍यू की 1 लाख यूनिट बेच डाली हैं। वहीं, ऑटोमेटिव मार्केट रिसर्च और ग्‍लोबल इंटेलीजेंस सप्‍लायर जाटो डायनेमिक्‍स (JATO Dynamics) में चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2021 तक कनेक्‍टेड कारों की भागीदारी 35 फीसदी और 2022 में 46 फीसदी थी, जो 2023 में 63 फीसदी पहुंचने का अनुमान है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Connected Car: कोरियाई कार निर्माता हृयूंडई ने 4 साल पहले कनेक्‍टेड कार वेन्‍यू (Hyundai Venue) पेश किया था। जिसके बाद कंपनी की कनेक्‍टेड कार लोगों को खूब पसंद आ रही है। कंपनी ने हाल ही में दावा किया है कि उसने वेन्‍यू की 1 लाख यूनिट बेच डाली हैं। वहीं, ऑटोमेटिव मार्केट रिसर्च और ग्‍लोबल इंटेलीजेंस सप्‍लायर जाटो डायनेमिक्‍स (JATO Dynamics) में चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2021 तक कनेक्‍टेड कारों की भागीदारी 35 फीसदी और 2022 में 46 फीसदी थी, जो 2023 में 63 फीसदी पहुंचने का अनुमान है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

कनेक्‍टेड कार का मतलब

आज के समय में बाजार में 6 लाख से ऊपर की लगभग सभी कारों में आज कनेक्‍टेड फीचर मौजूद हैं। कनेक्‍टेड कार वो हैं जिनके सॉफ्टवेयर किसी बाहरी गैजेट जैसे स्‍मार्टफोन, स्‍मार्टगैजेट या फिर किसी अन्‍य कार से कनेक्‍ट किया जा सके। जिसमें ब्‍लूटूथ या वाई-फाई जैसी तकनीक का इस्‍तेमाल होता है। ऑटो एक्‍सपो में भी कंपनियों ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी तकनीक से लैस कारों की खूब प्रदर्शित किया है।

कनेक्‍टेड कार में ग्राहकों को ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जिनमें वो कार में मौजूद डिवाइस जैसे एसी को अपने मोबाइल के लिए कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा टेलीमेटिक्‍स के जरिये कार पर नजर रखने में आसानी होती है। मार्केट्स एंड मार्केट्स के मुताबिक भारत का कनेक्‍टेड कार बाजार सालाना 22.2 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...