कोरोना के नए वैरिएंट (Corana new variant) ओमिक्रॉन (omicron) को लेकर दशहत बढ़ती जा रही है। कई देशों में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा निर्णय लिया है। बीसीसीआई ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को टाल दिया है। BCCI सचिव जय शाह ने इसके बारे में जानकारी दी है।
नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट (Corana new variant) ओमिक्रॉन (omicron) को लेकर दशहत बढ़ती जा रही है। कई देशों में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा निर्णय लिया है। बीसीसीआई ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को टाल दिया है। BCCI सचिव जय शाह ने इसके बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज बाद में खेली जाएगी। दरअसल, वहां पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के वहां पर कई मामले पाए गए है, जिसके कारण ये फैसला लिया गया है।
BCCI सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कि कहा कि, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को अपने फैसले अवगत कर दिया है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और शेष टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज बाद में खेलेगी।