Corey Anderson : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का एक समय हिस्सा रहे ऑल राउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) अब दूसरे देश की जर्सी में नजर आएंगे। अमेरिका की क्रिकेट टीम (USA cricket team) ने कनाडा के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है। जिसमें अमेरिका ने 33 वर्षीय कोरी एंडरसन अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। वहीं, दूसरी तरफ भारत छोड़कर अमेरिका जाने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
Corey Anderson : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का एक समय हिस्सा रहे ऑल राउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) अब दूसरे देश की जर्सी में नजर आएंगे। अमेरिका की क्रिकेट टीम (USA cricket team) ने कनाडा के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है। जिसमें अमेरिका ने 33 वर्षीय कोरी एंडरसन अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। वहीं, दूसरी तरफ भारत छोड़कर अमेरिका जाने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि 33 वर्षीय कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2018 में खेला था, इसके बाद टीम में मौका न मिलने पर वह 2020 में अमेरिका चले गए थे। माइनर लीग क्रिकेट में एंडरसन 28 पारियों में 146 के स्ट्राइक रेट से 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं और इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें स्क्वॉड में जगह मिली है। कोरी एंडरसन ने 1 जनवरी 2014 को वनडे में सबसे तेज 36 बॉल पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। एंडरसन ने न्यूजीलैंड की ओर से कुल 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। एंडरसन लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए काफी मशहूर रहे हैं और उन्होंने कुल 93 इंटरनेशनल मैचों में 95 छक्के लगाए हैं। उनके नाम एक टेस्ट और एक वनडे शतक भी दर्ज है।
USA Cricket announces its 15-member squad for T20I series against Canada
The five match series will start from 7th April in Houston, TX.#WeAreUSACricket pic.twitter.com/DVy3m2rxYY
— USA Cricket (@usacricket) March 28, 2024
पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल 2025 में शार्दुल-पृथ्वी और रहाणे को नहीं मिले खरीदार, आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को खरीदा
उन्मुक्त चंद की उम्मीदों को बड़ा झटका
साल 2012 में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद को अमेरिका ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद उन्मुक्त का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह भारतीय टीम में हिस्सा नहीं बना पाये। जिसके बाद उन्मुक्त अमेरिका शिफ्ट हो गए और वहीं क्रिकेट खेल रहे हैं। उनको आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिकी स्क्वॉड में जगह मिलने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन कनाडा के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह न मिलने पर उम्मीदें कम होती नजर आ रही है। हालांकि, भारत के अंडर-19 क्रिकेटर रहे हरमीत सिंह को भी अमेरिकी स्क्वॉड में जगह मिली है।
कनाडा के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अमेरिका की टीम
मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रावॉकर, निसाग्र पटेल, स्टीवन टेलर, एंद्रीस गॉस, हरमीत सिंह, शैड्ले वैन, नॉश्तुश केंजिग, मिलिंद कुमार, नीतीश कुमार, उस्मान रफीक।