HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. कोरोना फेफड़ों पर करता है वार, इस तरह खुद को रखें सुरक्षित

कोरोना फेफड़ों पर करता है वार, इस तरह खुद को रखें सुरक्षित

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का तांडव पूरे देश में जारी है। इस बार कोरोना वायरस सीधे आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण दिखने से पहले ही लोगों के 25 फीसदी फेफड़े प्रभावित हो गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर का तांडव पूरे देश में जारी है। इस बार कोरोना वायरस सीधे आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण दिखने से पहले ही लोगों के 25 फीसदी फेफड़े प्रभावित हो गए हैं। पर कुछ घरेलू उपाए और सही समय पर डॉक्टर से सलाह लेने से आप अपने फेफड़ों को सुरक्षित रख सकते है। आइए जानते हैं किन तरीकों से हम अपने फेफड़ों को मजबूत रख सकते हैं।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

इन घरेलू उपाए को जरूरी अपनाएं

  • गर्म पानी का भाप ले दिन में तीन से चार बार। पानी में अगर अजवाइन और कपूर डाले तो और बेहतर होगा।
  • हल्के गुनगुने पानी में नीबू डालकर पानी पीते रहें। अगर नीबू न हो तो गर्म पानी का सेवन भी फेफड़े को संक्रमण से बचाता है।
  • ठंडे पानी का सेवन बिल्कुल न करें। फलों में संतरा,सेब और नारियल का पानी पीते रहें।

ऐसे फेफड़े को बनाएं मजबूत

  • सुबह उठकर अनुलोम-विलोम करें
  • सीढ़ियों पर चढ़े-उतरे
  • गुब्बारों को फुलाएं
  • 20 सेकंड से 60 सेकंड तक श्वास को रोकें। ऐसा तीन बार करें

कैसे पहचाने आपके फेफड़े हो रहे संक्रमित?

  • अगर सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो समझ लें की वायरस फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है।
  • फेफड़े के निचले हिस्से में सूजन या तेज दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
  • सूखी खांसी आना, खासते वक्त सीने में दर्द होना भी कोरोना का लक्षण है ।

लक्षण दिखने पर जानें क्या करें?

पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
  • सबसे पहले घबराएं नहीं। डॉक्टर से सलाह लें।
  • अपने फेफड़े का सीटी स्कैन कराएं।
  • हर आधे घंटे पर ऑक्सी मीटर से अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करें।
  • परिवार के अन्य लोगों से दूरी बनाए। अपने आप को किसी अन्य के संपर्क में न आने दें।
  • खाली पेट बिल्कुल न रहे। खाली पेट रहने से वायरस आपके शरीर को ज्यादा प्रभावित कर सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...