इसी से जुड़ी एक फनी मीम्स वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेरा फेरी फिल्म के बाबू भैया कोरोना वायरस को भगाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो देखने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो को हेराफेरी फिल्म के एक दृश्य को काट कर बनाया गया है।
नई दिल्ली: मीम्स शेयर करने का एक बड़ा वर्ग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है, जो इस तरह कि मीम्स बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करते रहते हैं। ये मीम्स ज्यादातर ट्रेंडिंग टोपिक से जुड़े होते हैं। ऐसे में इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे भारत को अपने आगोश में ले रखी है।
इसी से जुड़ी एक फनी मीम्स वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेरा फेरी फिल्म के बाबू भैया कोरोना वायरस को भगाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो देखने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो को हेराफेरी फिल्म के एक दृश्य को काट कर बनाया गया है।
भारत मे #कोरोना संक्रमण इस 👇 स्टेज
तक पहुंच गया है…😅VC- Social Media.#JokesApart – follow safety protocols strictly & get #vaccinated on time. pic.twitter.com/ulParfiN84
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 4, 2021
पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन
वीडियो में बाबू भैया (परेश रावल) को भारतीय जनता बताया गया है। वहीं राजू (अक्षय कुमार) को कोरोना वायरस। दृश्य में राजू, बाबू भैया को छोड़कर जाने की बात कर रहा है। इसके बाद बाबू भैया कहते हैं तू जा। बाबू भैया द्वारा जाने के लिए कहे जाने के बाद राजू दोबारा वापिश आ जाता है और कहता है में नहीं जाऊंगा दो साल का किराया देकर जाऊंगा। वीडियो में राजू के ऊपर कोरोना वायरस लिखा आ रहा है। वहीं परेश रावल के ऊपर इंडियन्स।