देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य मुंबई (Mumbai) में ओमिक्रॉन संक्रमण का नया वैरिएंट के एक्सई (XE) का पहला मामला मिला है। इसके साथ ही ओमिक्रॉन के कप्पा वैरिएंट का मामला भी दर्ज किया गया है।
Corona New Variant: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य मुंबई (Mumbai) में ओमिक्रॉन संक्रमण का नया वैरिएंट के एक्सई (XE) का पहला मामला मिला है। इसके साथ ही ओमिक्रॉन के कप्पा वैरिएंट का मामला भी दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जिन 376 नमूनों का परीक्षण किया गया था। उनमें से 230 मुंबई के निवासी हैं। हालांकि, नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे। वहीं, अब मुंबई में पहला XE वेरिएंट का पता लगने के बाद नए मामलों में बढ़ोत्तरी का खतरा मंडराने लगाा है।
थाईलैंड और न्यूजीलैंड में भी XE वेरिएंट का पता चला है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इसके म्यूटेशन के बारे में और कुछ कहने से पहले और डेटा की आवश्यकता है। मुंबई में पहला केस मिलने के बाद इस वैरिएंट के लक्षण को जानना जरूरी हो गया है।