Corona new variant: कोरोना के नए वैरिएंट ने एक फिर से हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों का दावा है कि कोरोना का नया वैरिएंट (corona new variant) ओमिक्रॉन (omicron) बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। वहीं, अब इसको लेकर देश में चिंता बढ़ गई है। कोरोना के नए वैरिएंट का मामला सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है।
Corona new variant: कोरोना के नए वैरिएंट ने एक फिर से हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों का दावा है कि कोरोना का नया वैरिएंट (corona new variant) ओमिक्रॉन (omicron) बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। वहीं, अब इसको लेकर देश में चिंता बढ़ गई है। कोरोना के नए वैरिएंट का मामला सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है।
वहीं, अब दक्षिण अफ्रिका (South Africa) से कर्नाटक (Karnataka) आए दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर कुछ कहा जा सकता है।
वहीं, इसको लेकर सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने एक आपात बैठक बुलाई है। इसके साथ ही नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए इससे निपटने के लिए तैयारियां करने के लिए कहा है। इसके साथ ही केरल और महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।