HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Virus: कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, बंद हुए स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र

Corona Virus: कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, बंद हुए स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र

Corona Virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना संक्रमित (corona infection) मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। साथ ही नए वैरिएंट ​ओमिक्रॉन (omicron) की भी चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। इसको देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार  (khattar government of haryana) ने पाबंदियां शुरू कर दी हैं। नई गाइडलाइन के मुताबिक, हरियाणा के पांच जिलों में सिनेमा हॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, जिम आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना संक्रमित (corona infection) मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। साथ ही नए वैरिएंट ​ओमिक्रॉन (omicron) की भी चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। इसको देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार  (khattar government of haryana) ने पाबंदियां शुरू कर दी हैं। नई गाइडलाइन के मुताबिक, हरियाणा के पांच जिलों में सिनेमा हॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, जिम आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

ये पाबंदियां 12 जनवरी तक लागू की गई है। इसके साथ ही हरियाण सरकार (Haryana Government) ने वैक्सीनेशन भी अनिवार्य कर दिया है। वैक्सीन नहीं तो कोई सेवा नहीं लागू करने की अपील की है। बता दें कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला, अंबाला और सोनीपत में पाबंदियां लगाई हैं।

आदेश के बाद इन जिलों में स्कूल-कॉलेज के अलावा कई जगहों पर पाबंदियां लगाई गई हैं। इन पांच जिलों में मॉल और मार्केट शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। साथ ही सिनेमा हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को फिलहाल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

सरकार की यह सख्ती फिलहाल 12 जनवरी तक लागू रहेंगे। इसके साथ ही हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने कई जिलों में और पाबंदियां लगा दी गईं हैं। हरियाणा सरकार के बाकी जिलों के लिए 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सिनेमा हॉल, जिम खोलने की इजाजत दी है। वहीं शादी विवाह और अन्य कार्यक्रम के लिए सिर्फ 100 लोगों को इक्कठा होने की इजाजत दी गई है। हरियाणा सरकार का यह आदेश 2 जनवरी से 12 जनवरी तक लागू रहेगी।

 

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...