Corona virus: देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के देशभर में 90 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। बीते दिन की तुलना में ये आंकड़ा 56 फीसदी ज्यादा है। कोरोना के साथ ही इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भी दहशत मचानी शुरू कर दी है।
Corona virus: देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के देशभर में 90 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। बीते दिन की तुलना में ये आंकड़ा 56 फीसदी ज्यादा है। कोरोना के साथ ही इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भी दहशत मचानी शुरू कर दी है।
ओमिक्रॉन के भी 2600 मामले हो गए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केसों में भारी इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, देश में बीते 24 घंटे कोरोना के 90 हजार 928 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, अब देश में अंदर दो लाख 85 हजार एक्टिव केस हो गए हैं।
वहीं, अब रिकवरी दर में भी गिरावट हो रही है। बीते दिनों की तुलना में घटकर 97.81 फीसदी ही रह गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या अब 2630 हो गई है। हालांकि, इनमें से 995 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि, 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 19 हजार 206 मरीज ही ठीक हुए हैं।