HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona virus: कोरोना संक्रमण ने फिर डराया, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित

Corona virus: कोरोना संक्रमण ने फिर डराया, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित

Corona virus: कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में तेजी से वृद्धि होने लगी है। कोरोनो के नए वैरिएंट (new variants) ने भी चिंता बढ़ा दी है। कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है। इसको देखते हुए पीएम मोदी (Pm Modi) ने आज अहम बैठक बुलाई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona virus: कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में तेजी से वृद्धि होने लगी है। कोरोनो के नए वैरिएंट (new variants) ने भी चिंता बढ़ा दी है। कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है। इसको देखते हुए पीएम मोदी (Pm Modi) ने आज अहम बैठक बुलाई है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश के अंदर 8,318 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण को ये आंकड़ा बीते दिनों के मुताबिक अधिक है। कोरोना संक्रमण (corona infection) की पहचान के लिए टेस्टिंग में बढ़ा दी गई है। इन सबके बीच एक एक अच्छी चीज है कि कोरोना संक्रमण (corona infection) के रोज जितने मामले सामने आ रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग इसे हराकर वापस लौट रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे कोरोना संक्रमण (corona infection) की चपेट में आए 10,967 लोगों इसे हराकर वापस लौटे हैं। इसके साथ ही रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 3,39,88,797 तक पहुंच गई है। इसके अलावा देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,07,019 है।

गौरतलब है कि, देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) को हराने के लिए टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। देश में 121.06 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा देशभर कोरोना टेस्टिंग भी की जा रही है जिसके तहत 63.82 कोरोना परीक्षण किए जा चुके हैं।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...