HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. कोर्ट ने माना- आयशा ने शिखर धवन के साथ मानसिक क्रूरता की, तलाक की दी मंजूरी

कोर्ट ने माना- आयशा ने शिखर धवन के साथ मानसिक क्रूरता की, तलाक की दी मंजूरी

Shikhar Dhawan's Divorce Case: दिल्ली के एक फैमिली कोर्ट (Family Court) से भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Indian cricketer Shikhar Dhawan) को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने शिखर धवन को आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से तलाक की मंजूरी दे दी। तलाक याचिका में धवन के आरोपों को इस आधार पर मंजूरी दी कि आयशा ने या तो इनका विरोध नहीं किया या फिर वे खुद का बचाव करने में विफल रहीं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Shikhar Dhawan vs Aesha Mukherjee Divorce Case: दिल्ली के एक फैमिली कोर्ट (Family Court) से भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Indian Cricketer Shikhar Dhawan) को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने शिखर धवन को आयशा मुखर्जी (Aesha Mukherjee) से तलाक की मंजूरी दे दी। तलाक याचिका में धवन के आरोपों को इस आधार पर मंजूरी दी कि आयशा ने या तो इनका विरोध नहीं किया या फिर वे खुद का बचाव करने में विफल रहीं।

पढ़ें :- Lionel Messi's napkin-contract auction : लियोनेल मेस्सी का प्रसिद्ध 'नैपकिन-कॉन्ट्रैक्ट नीलामी में ₹8 करोड़ में बिका

फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने माना कि आयशा ने शिखर को बेटे जोरावर (Shikhar Dhawan’s son Zorawar) से एक साल तक दूर रखकर उन्हें मानसिक यातना झेलने को मजबूर किया। फिलहाल कोर्ट ने बेटे की स्थायी कस्टडी पर फैसला नहीं दिया है। हालांकि, वह भारत और ऑस्ट्रेलिया में बेटे के साथ जरूरी वक्त बिता सकते हैं और वीडियो कॉल पर बात कर सकेंगे। कोर्ट ने कहा कि अगर शिखर भारत सरकार से मदद मांगें तो ऑस्ट्रेलिया सरकार (Australia Government) से बेटे की कस्टडी या मुलाकात के अधिकार पर मदद की कोशिश की जानी चाहिए।

भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) ने अपनी याचिका में कहा था कि आयशा ने पहले उनके साथ भारत आकर रहने की बात कही थी। हालांकि, बाद में वो अपने पूर्व पति से कमिटमेंट के चलते अपनी बात से पीछे हट गईं। आयशा ने पूर्व पति से वादा किया था कि वे बेटियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगी। कोर्ट ने इसे भी धवन का मानसिक उत्पीड़न माना। इसके अलावा आयशा की ओर से धवन के खिलाफ बीसीसीआई के सदस्यों और साथी खिलाड़ियों को अपमानजनक मैसेज भेजने का आरोप भी सही पाया गया। कोर्ट ने शिखर धवन के इस आरोप को भी सच पाया कि कोरोना महामारी के समय जब वो पिता के साथ रहना चाहते थे तो आयशा ने काफी झगड़ा किया था।

कोर्ट ने यह भी पाया कि आयशा ने जबरन दबाव बनाकर ऑस्ट्रेलिया में धवन की तीन संपत्तियों में 99% मालिकाना हक हासिल कर लिया। साथ ही दो अन्य संपत्तियों में भी जॉइंट ओनर बन गईं।

बता दें कि शिखर धवन ने घरवालों के खिलाफ जाकर पहले से तलाकशुदा और 10 साल बड़ी आयशा से 2012 में सिख परंपरा से शादी की थी। ऑस्ट्रेलियन नागरिक आयशा का जन्म हिंदुस्तान में हुआ है। आयशा किक बॉक्सर हैं और नेशनल व इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। उनकी पहली शादी एक ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से हुई थी। जिससे आयशा की दो बेटियां आलिया और रिया हुईं थीं। दो साल पहले 2021 में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी शादी के 9 साल बाद अलग हो गए थे।

पढ़ें :- MI vs LSG Pitch Report: वानखेड़े में रनों की होगी बारिश या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा; जानें मैच से पहले पिच रिपोर्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...