1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. देश में कोविड-19 केस 1000 पार, अब फिर डराने लगे कोरोना के नए आंकड़े, दिल्ली में तो वही हुआ जिसका था डर

देश में कोविड-19 केस 1000 पार, अब फिर डराने लगे कोरोना के नए आंकड़े, दिल्ली में तो वही हुआ जिसका था डर

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) अब तेजी से फैलने लगा है। देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1000 पार कर गई है। केरल से लेकर कर्नाटक तक और महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक कोरोना के नए आंकड़े अब डराने लगे हैं। देश में एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) अब तेजी से फैलने लगा है। देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1000 पार कर गई है। केरल से लेकर कर्नाटक तक और महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक कोरोना के नए आंकड़े अब डराने लगे हैं। देश में एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry)  के तरफ से जारी ताजा डेटा के अनुसार, भारत में इस समय कुल 1009 सक्रिय कोविड-19 (Covid-19)  मामले हैं।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry)  के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1009 एक्टिव मामलों में से 752 मामले हाल ही में सामने आए हैं। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि कोरोना वायरस (Corona Virus)  अब धीरे-धीरे मजबूती से अपना पैर पसार रहा है। यह कोरोना अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इससे बचने के लिए लोगों को संभल कर रहने की जरूरत है। कोरोना के मामलों ने तो सबसे अधिक दिल्ली में सरप्राइज किया है। यहां कोरोना वायरस (Corona Virus)  के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं।

अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो केरल इस समय सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य बना हुआ है। केरल में कोरोना के 430 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104 और कर्नाटक में 47 सक्रिय मामले हैं। इन राज्यों में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से निगरानी और इलाज की प्रक्रिया जारी है।

कहां है राहत?

हालांकि, राहत की बात यह है कि अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे कई राज्यों में फिलहाल कोई सक्रिय कोविड-19 मामला दर्ज नहीं है। हालांकि, बिहार में भी अब कोरोना के दो मामले सामने आए हैं। वहीं, कोविड से हुई मौतों की बात करें तो, महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 मौत की रिपोर्ट मिली है। हालांकि, 305 लोग इस दौरान कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें और लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं

विशेषज्ञों का मानना है कि यह समय लापरवाह होने का नहीं है। बदलते मौसम और त्योहारों के मौसम को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें और लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं। देश में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लगातार निगरानी जारी है। सरकार आने वाले दिनों में टीकाकरण और निगरानी को और सख्त करने की योजना बना रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...